whatAppSrc, label: #https://cf-img-a-in.tosshub.com/lingo/gnt/images/video/202109/mahant_narendra_giri_0-sixteen_nine.jpg

INFO:
महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट सामने आया है. सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने आनंद गिरि पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुसाइड नोट में महंत ने लिखा है कि लड़की के संग उनकी तस्वीर वायरल करने की धमकी दी गई, जिससे आहत होकर उन्हें जान देनी पड़ी. नरेंद्र गिरि ने कहा कि जीवनभर सम्मान के साथ जिया, बदनामी के साथ जीना मुश्किल है. नरेंद्र गिरि ने यह भी लिखा है कि 13 सितंबर को भी उन्होंने जान देने की कोशिश की थी. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.
महेंद्र नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट आया सामने, शिष्य पर लगे हैं गंभीर आरोप! देखें GNT एक्सप्रेस