whatAppSrc, label: #https://cf-img-a-in.tosshub.com/lingo/gnt/images/video/202403/660574ebba780-5-candidates--all-named-o-panneerselvam-284722832-16x9.jpeg

INFO:
चुनावी मौसम है,चुनावी माहौल है.तमिलनाडु के रामनाथपुरम संसदीय क्षेत्र में जहां इस बार पांच उम्मीदवार चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं.अमूमन एक लोकसभा सीट पर दो या तीन नेताओं की कड़ी टक्कर रहती है लेकिन ये अपने आप में अनोखा मामला है जब एक ही नाम के पांच प्रत्याशी एक ही सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.रामनाथपुराम से पहले उम्मीदवार हैं ओ पन्नीरसेल्मवम.इसी सीट से दांव लगा रहे दूसरे उम्मीदवार हैं ओ पन्नीरसेल्मवम. तीसरे प्रत्याशी का नाम है ओ पन्नीरसेल्मवम. चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे चौथे केंडिडेट हैं ओ पन्नीरसेल्मवम और इसी सीट से दांव लगा रहे पांचवें उम्मीदवार हैं एम पन्नीरसेल्मवम.
LokSabha Elections: अलग-अलग शहरों से ताल्लुक रखने वाले एक ही नाम के पांच उम्मीदवारों ने एक ही सीट के लिए भरा पर्चा