Loading the player...


INFO:
हाथरस में मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव गुवरारी के निकट चलती कार में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगती देख चालक ने गाड़ी से कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धूं धूंकर जलने लगे। मौके पर अफरा तफरी मच गई और सड़क पर जाम भी लग गया। सूचना मिलने पर दमकल पहुंची, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई | Moving car turns into ball of fire in Hathras, VIDEO, हाथरस में मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव गुवरारी के निकट चलती कार में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगती देख चालक ने गाड़ी से कूदकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई।
Moving car turns into ball of fire in Hathras, VIDEO | हाथरस में चलती कार बनी आग का गोला, VIDEO: चालक ने कूदकर बचाई जान, सड़क पर लगा जाम; देखते-देखते राख हो गई कार - Hathras News | Dainik Bhaskar