INFO:
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दो चीतलों का शिकार करने बाद वनकर्मी की बंदूक छीनने के मामले में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीमों ने मुठभेड़ के बाद छह आरोपियों को जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शिकारियों में हेड कांस्टेबल मंसूर भी शामिल है। वनकर्मी से छीनी बंदूक भी बरामद कर ली गई है। हेड कांस्टेबल मंसूर सहारनपुर जनपद के कस्बा तीतरों का रहने वाला है। वर्तमान में उसकी तैनाती पीलीभीत पुलिस लाइन में थी। इससे पहले वह बरेली की 08 बटालियन पीएसी में भी तैनात रहा चुका है।
: मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल समेत छह गिरफ्तार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वनकर्मी से छीनी थी बंदूक