INFO:
विदेशी हथियारों की तस्करी और संकटग्रस्त वन्य जीवों के शिकार के मामले में नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को मेरठ कोर्ट ने प्रशांत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है|  डीआरआई की टीम ने गुपचुप तरीके से प्रशांत की कोठी पर छापा मारा तो सौ से अधिक विदेशी पिस्टल, दो लाख कारतूस और फ्रीजर में रखा करीब 140 किलो पैकेट बंद मांस बरामद हुआ था। जांच के बाद यह मांस दुर्लभ वन्य जीवों का पाया गया, जिनके शिकार पर प्रतिबंध है।
National Shooter Sent On 14 Days Remand By Ajm Court In Meerut - Amar Ujala Hindi News Live - 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया नेशनल शूटर प्रशांत विश्नोई