Loading the player...


INFO:
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसके मर्डर को लेकर लोगों का ग़ुस्सा अभी तक थमा नहीं है..पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं..लोग सड़़कों पर उतरकर इंसाफ मांग रहे हैं..आज सुप्रीम कोर्ट ने भी इस वारदात का संज्ञान लिया है और मंगलवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व में 3 जजों की बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी..लेकिन इस सबके बीच आज इस मामले को लेकर एक चौंकाने वाला आरोप भी लगाया गया है..बीजेपी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने आर जी कर अस्पताल में मानव अंग के रैकेट का आरोप लगाया है..इससे पहले इस मेडिकल कॉलेज में ड्रग्स और सेक्स रैकेट की आशंका भी जताई जा चुकी है..
Kolkata Doctor Case: Big allegation by the father of the deceased lady doctor | Kolkata Doctor Case: मृतक लेडी डॉक्टर के पिता का बड़ा आरोप |  Sanjay Roy | Breaking News | ABP NEWS