Loading the player...


INFO:
हाल ही में एक दिन भारी बारिश से पूरी दिल्ली जलमग्न हो गया था. उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को भारी बारिश का इंतजार है. इस बीच दिल्ली में मुनक नहर बैराज टूटने से उत्तरी दिल्ली के बवाना की जेजे कॉलोनी में कमर तक रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने गुरुवार सुबह मुनक नहर की एक उप-शाखा में दरार आने को लेकर कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड मुनक नहर की देखभाल करने वाले हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है. नहर की दूसरी उप-शाखा में पानी की दिशा बदल दी गई है. मरम्मत का काम शुरू हो चुका है. आज दोपहर मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा. नहर की टूटी हुई उप-शाखा कल से चालू हो जाएगी.
Delhi Flood: Flood in Delhi! Bawana drowned due to breaking of barrage of Munak canal, water entered the colonies | Delhi Flood: दिल्ली में आई बाढ़ ! मुनक नहर का बैराज टूटने से डूबा बवाना, कॉलोनियों में घुसा पानी