Loading the player...


INFO:
ABP News के अनुसार,देखिए दो मिनट में शेयर बाजार और बिजनेस से जुड़ी खबरें  आज बाजार में बढ़त की संभावना है। मार्केट एक्सपर्ट ने इंडसइंड बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, और टाटा स्टील को खरीदने की सलाह दी है। इस सप्ताह 7 नए आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देने वाले हैं, जिनमें 2 मेन बोर्ड के और 5 एसएमई बोर्ड के हैं। अगले हफ्ते 14 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इसके अलावा, जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी टू लिमिटेड ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 300 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र सफलतापूर्वक चालू किया है, जिससे शेयरों में संभावित उछाल की उम्मीद है। इन घटनाओं से निवेशकों की गतिविधियों में तेजी आ सकती है।
Business News: Watch news related to stock market and business in two minutes | Business News: देखिए दो मिनट में शेयर बाजार और बिजनेस से जुड़ी खबरें | ABP News