Loading the player...


INFO:
ABP News TV | पंजाब से हथियार लाकर वेस्ट यूपी-दिल्ली-हरियाणा में सप्लाई करने वाले कुख्यात अनिल बंजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनिल बंजी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया...अनिल बंजी के पास से अमेरिका में बने दो रायफल और बड़ी मात्रा में कारतूस मिले हैं...अनिल बंजी पर एके-47 राइफल की सप्लाई करने का भी आरोप है... 23 नवंबर को मेरठ में यूपी पुलिस के एक दरोगा के बेटे रोहन की गिरफ्तारी के बाद इस गैंग का खुलासा हुआ।रोहन से 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में पता चला कि अनिल बंजी हथियार तस्करी में मुख्य भूमिका निभा रहा था। एसटीएफ के मुताबिक अनिल बालियान के संबंध मेरठ के अलावा वेस्ट यूपी के तमाम बदमाशों से हैं।
Breaking News: Notorious arms smuggler Anil Banji arrested in Meerut | UP Police | Breaking News : मेरठ में कुख्यात हथियार तस्कर अनिल बंजी गिरफ्तार | UP Police