whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202011/nitish_tejaswi_chirag_file_1-sixteen_nine.jpg

INFO:
बिहार में तीसरे चरण के तहत अंतिम दौर का मतदान चल रहा है. 15 जिलों की 78 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर 3 बजे तक कुल 44 फीसदी लोगों ने वोटिंग की है. बिहार के मधेपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला है. आरजेडी के चंद्रशेखर, जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव और जेडीयू के निखिल मंडल के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. करीब 2 करोड़ 35 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. आखिरी चरण के मतदान में कुल 110 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं. बिहार में सुबह 7 बजे से चुनाव जारी है. शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा. नक्सल प्रभावित 4 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा. देखिए नॉनस्टॉप 100.
Bihar Election 2020: अंतिम चरण का मतदान, कौन जीतेगा बैटल ऑफ बिहार? - Bihar Election 2020 44.06% turnout till 3 pm - Non Stop 100 AajTak