whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202109/mahant_giri_0-sixteen_nine.jpg

INFO:
महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत का मामला पूरे देश की सुर्खियां बना हुआ है. नरेंद्र गिरि की मौत का राज क्या है? क्या वो अपने शिष्य आनंद गिरि से इतने परेशान थे कि उन्होंने खुदकुशी कर ली? या फिर इस खुदकुशी की थ्योरी में छेद है? महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर जितने मुंह उतने सवाल हैं? पुलिस ने आनंद गिरि पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि साधु-संत ये मानने को तैयार नहीं हैं कि महंत नरेंद्र गिरि ने खुदकुशी की होगी. हत्या के एंगल से जांच की मांग उठ रही है. क्या CBI जांच हो, क्या हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो? आखिर महंत की मौत की गुत्थी कैसे सुलझेगी, इस पर देखें दंगल में बहस.
मौत या साजिश! आखिर कैसे सुलझेगी महंत की मौत की गुत्थी? देखें दंगल - How will be the mystery of Mahant's death resolved? - Dangal AajTak