whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202206/up_by_election_results_2022-sixteen_nine.png

INFO:
UP By Election Results 2022: यूपी उपचुनाव में बीजेपी की बल्ले-बल्ले हो गई है. रामपुर लोकसभा सीट बीजेपी जीत गई है. बीजेपी को 42हजार 142 वोट से जीत मिली. यहां बीजेपी में जश्न शुरू हो गया है. वहीं आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ 13 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त हासिल है. यहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से है. यूपी की दोनों सीटों पर पहले समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी. बता दें कि रामपुर में बीजेपी से घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के असीम रजा को हरा कर ये जीत हासिल की है. देखें रामपुर में बीजेपी की जीत का जश्न.
UP By Election Results 2022: बीजेपी ने जीती रामपुर सीट, सपा के असीम रजा हारे - BJP wins the UP's Rampur Lok Sabha seat after defeating SP - Uttar Pradesh AajTak