whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202109/mahant_giri_0-sixteen_nine.png
INFO:महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. महंत नरेंद्र गिरि की सुसाइड मिस्ट्री में कई नाम सामने आए हैं और पुलिस कड़ी जांच में जुटी है. सुसाइड नोट में महेंद्र गिरि ने अपने गुनहगारों के नाम लिखे हैं जिसके चलते गिरफ्तार हो चुके आनंद गिरि और बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी. अब महंत नरेंद्र गिरि का कल सुबह आठ बजे पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. ये प्रयागराज के बाघंबरी मठ में ही होगा. उसके बाद विधिवत 12 बजे महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी जाएगी. उन्हें बागांबरी मठ के बगीचे में समाधि दी जाएगी. देखें ये वीडियो.