whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202206/hayat_zafar-sixteen_nine.png

INFO:
शुक्रवार को यूपी के कानपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की. जिसमें दोनों समुदाय के लोगों ने जमकर पथराव और आगजनी की. योगी सरकार ने इस हिंसा पर सख्त कार्रवाई की और सारे इलाके में पुलिस की तैनाती हुई. पुलिस ने 3 FIR दर्ज कर 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हयात जफ़र हाशमी ही हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. तीन में से एक FIR में 1000 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमे दर्ज किए गए. कानपुर हिंसा को लेकर सीएम योगी ने पुलिस को दो टूक कहा कि कोई ढिलाई नहीं चलेगी और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस अब गैंग्स्टर एक्ट के बाद सख्ती का बुलडोजर दौड़ाने की भी तैयारी में है.
Kanpur Violence News: कानपुर हिंसा में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में आया हयात जफर हाशमी का नाम - Zafar Hashmi, culprit in Kanpur Riots under police custody - Uttar Pradesh AajTak