whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202103/corona_13_pti-sixteen_nine.jpg

INFO:
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर डरा रही है. 78 दिन बाद फिर से एक दिन में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. कुछ शहरों में लॉकडाउन की नौबत आ गई तो कुछ में सख्ती बरती गई. मुंबई भी हाइअलर्ट पर है. साल भर पहले ही पांव पसारते कोरोना को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगा था. सब कुछ थम गया था. बाजार-दुकानें सब बंद हो गए थे. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था लोग घरों में कैद हो गए थे. ठीक साल भर बाद कोरोना फिर सिर उठा रहा है. फिर से कोरोना के बढ़ते केस डरा रहे हैं. हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.महाराष्ट्र में तो रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. कोरोना की खतरनाक लहर पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स, देखें वीडियो.
Maharashtra समेत कई राज्यों में क्यों तेजी से फैल रहा Corona? जानें एक्सपर्ट्स की राय - News AajTak