whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202112/deoband-sixteen_nine.jpg

INFO:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की चौखट पर खड़ा है. सूबे के मुस्लिम वोटरों की भारी संख्या है. उत्तर प्रदेश में 19 फीसदी मुस्लिम आबादी है. ये 19 फीसदी वोटर एकमुश्त होकर किसी भी पार्टी के लिए ताकत बन सकते हैं. यही कारण है कि असदुद्दीन ओवैसी ने 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम में मुसलमानों से अपील की कि वह एक राजनीतिक ताकत के रूप में एकजुट हों. देवबंद में एक तिहाई मुस्लिम मतदाता हैं. साल 2017 में देवबंद विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार को विजय मिली. लेकिन इससे ये भ्रांति भी दूर हो गई कि देवबंद एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है क्योंकि अल्पसंख्यकों की आबादी यहां कुल आबादी की एक तिहाई है. देखें उत्तर प्रदेश चुनाव पर ये खास रिपोर्ट.
सिर्फ वोट के लिए याद आते हैं मुस्लिम मतदाता! देखें किन संघर्षों में बीत रहा UP के मुसलमान का जीवन - Only considered vote bank, Know struggles of Muslims of UP - up-assembly-elections AajTak