whatAppSrc, label: #https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202010/tejashwi_yadav_08-sixteen_nine.jpg
INFO:बिहार चुनाव में जुबानी जंग चरम पर है. नीतीश कुमार को बात-बात पर गुस्सा आ रहा है. एक रैली में तो वो लालू के 9 बच्चों को सियासत में घसीट लाए. बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान हाजीपुर में नीतीश कुमार ने लालू यादव पर निजी हमला बोलते हुए उनके 9 बेटे बेटियां पर तंज कसा. नीतीश ने कहा कि वो विकास की बात कर रहे हैं जिनके नौ-नौ बच्चे हैं. अब तेजस्वी यादव ने नीतीश की इस वार पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने हमारी मां की मर्यादा को ठेस पहुंचाई. देखें और क्या बोले तेजस्वी.