Loading the player...


INFO:
पुडुचेरी में पिछले कई दिन से चल रहा राजनीतिक संकट सोमवार को कांग्रेस की सरकार गिरने के साथ ही खत्म हो गया। कांग्रेस नीत वी नारायणसामी सरकार को सदन में आज बहुमत साबित करना था। वोटिंग से पहले ही कांग्रेस और डीएमके के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने ऐलान किया कि सरकार बहुमत साबित करने में विफल रही है। पुडुचेरी में सरकार गिरने के बाद कांग्रेस ने दक्षिण भारत में कर्नाटक के बाद दूसरा राज्य गंवा दिया। कभी कांग्रेस के मजबूत गढ़ के रूप में माने जाने वाले दक्षिण भारत में आज पार्टी सभी राज्यों में सत्ता से बाहर हो चुकी है।
पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार बहुमत साबित करने में विफल - puducherry cm v narayanaswamy loses trust vote, resigns - Navbharat Times